Bihar Election Voting 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। वही अब बिहार चुनाव के सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया, और अब सभी की निगाहें नतीजों पर है। आज सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली । चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से सुरक्षा और नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है।
सुबह 11 बजे तक वोटिंग के आंकड़े
दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत के साथ ही सुबह 11 बजे तक कुल 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कई जिलों में सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। अधिकारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 31.38% वोटिंग
दोपहर 1 बजे और 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े
दोपहर 1 बजे तक बिहार में कुल 47.62 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद दोपहर 3 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 60.40 प्रतिशत तक पहुँच गया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान में लगातार वृद्धि हो रही है और लोग बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शाम तक मतदान और जिलों का रुझान
शाम 5 बजे तक बिहार में कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। किशनगंज जिले में सबसे ज्यादा 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नवादा जिले में सबसे कम 57.11 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, कटिहार में 75.23 प्रतिशत और सुपौल में 70.69 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से मतदान का संपूर्ण आंकड़ा पूरा करने का आग्रह किया।

















































