बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब खुद वहां के डीजीपी अपने पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभालने मैदान में उतरने वाले हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उन्होंने एसपी ऑफिस में बैठने के लिए वर्दी नहीं पहनी है। उन्होंने कहा है कि सूबे में अपराधियों की अब खैर नहीं।
कहा- जवानों के साथ मिलकर करेंगे काम
इंटरव्यू के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराधियों से लोहा लेने के लिए मैं भी मैदान में जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम एसी चेम्बर में नहीं बैठेंगे बल्कि अपने जवानों के साथ मिलकर काम करेंगे, मैं भी एक पुलिसकर्मी हूं, मेरे जवानों की जान सस्ती है क्या?
Also Read: हाईकोर्ट की ‘हमदर्दी’ से ‘पुरानी पेंशन बहाली’ आंदोलन को मिली नई ताकत, विधिक इकाई का गठन कर रहा मंच
उन्होंने कहा कि अब हर आपराधिक मामले का स्पीडी ट्रायल होगा और हल हाल में कानून का राज स्थापित रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपराधियों से डरे नहीं बल्कि उनसे जुड़ी हर जानकारी मुझे दें, मैं सूचना मिलने पर कार्रवाई करूंगा और गलत पुलिसिंग करने वालों को भी नहीं छोड़ूंगा।
बता दें कि बिहार पुलिस की कमान संभालने के बाद से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार सुधार की बात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार की देर रात पटना के दो पुलिस स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया और काम में लापरवाही बरतने पर दो थानेदारों को निलंबित कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































