Bihar Election 2025: भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत के मशहूर गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने स्पष्ट किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया कि उनका उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है और वह केवल पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहना चाहते हैं।
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
चुनाव न लड़ने का कारण
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का मकसद चुनावी मैदान में उतरना नहीं था। उन्होंने अपने भोजपुरी समाज से कहा, मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। इस स्पष्ट बयान से उनके चुनाव न लड़ने के सभी कयासों पर विराम लग गया है।
बीजेपी के नेताओं से पवन सिंह की मुलाकात
हाल ही में पवन सिंह की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की खबरें सामने आई थीं, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन अब साफ हो गया है कि उनका मुख्य ध्यान भोजपुरी सिनेमा और संगीत पर रहेगा। इस निर्णय से उनके फैंस में राहत की भावना है, जबकि राजनीतिक विश्लेषक इसे बीजेपी की चुनाव रणनीति की दृष्टि से भी देख रहे हैं।
निजी जीवन में विवाद
सिर्फ राजनीतिक नहीं, पवन सिंह का निजी जीवन भी सुर्खियों में बना हुआ है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद ने मीडिया में लगातार ध्यान खींचा है। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कानूनी और सामाजिक दृष्टि से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मामले का असर पवन सिंह की सार्वजनिक छवि और मीडिया में उनकी चर्चा पर भी देखा जा रहा है।