Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी का चुनावी मिशन तेज, नड्डा की दो जनसभाएं आज, अमित शाह भी तीन दिवसीय दौरे पर

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनज़र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे आज 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। नड्डा दोपहर 12 बजे हसपुरा स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वैशाली के पातेपुर में भी करेंगे जनसभा

औरंगाबाद में सभा के बाद नड्डा वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। वहां वे दो बजे श्रीरामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति पर दिशा-निर्देश देंगे और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।

अमित शाह की भी तीन दिवसीय दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार को पटना पहुंचेंगे। उनका यह तीन दिवसीय बिहार दौरा होगा। 23 अक्टूबर को पटना पहुंचने के बाद वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे।

सिवान, बक्सर, बिहारशरीफ और मुंगेर में होंगी सभाएं

अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को सिवान और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 25 अक्टूबर को उनका कार्यक्रम बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में निर्धारित है। माना जा रहा है कि शाह का यह दौरा बिहार चुनाव में भाजपा की रणनीति को नई दिशा देने वाला साबित होगा।