Bihar Election Result: बिहार में RJD+ को बहुमत, शुरूआती रूझानों में पिछड़ा NDA

बिहार विधानसभा (Bihar Election Result) की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव (Bihar Chunav Result) के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में महागठबंधन 126 सीटों पर तो एनडीए गठबंधन 113 सीटों पर आगे चल रही है. एलजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं रुझानों में लोजपा छह सीटों पर आगे चल रही है. 


राजद के टिकट पर शिवहर से पहली बार चुनाव लड़ रहे चेतन आनंद और कांग्रेस के टिकट पर बांकीपुर से चुनाव लड़ने वाले लव सिन्हा आगे चल रहे हैं. इस चुनाव में जहां नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी है. वहीं तेजस्वी के सामने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के छवि से हटकर अपना राजनीतिक करियर बनाने की चुनौती है.


लालू के बेटे तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। पटना के दानापुर से राजद के रीतलाल यादव, भाजपा के सत्येंद्र आगे और बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से भाजपा के नंदकिशोर यादव, पालीगंज से जदयू के जयवर्द्धन आगे चल रहे हैं.


राजद के राघोपुर से तेजस्वी यादव- आगे, राजद के तेज प्रताप हसनपुर- आगे, विजय कुमार चौधरी- आगे, चंद्रिया राय- पीछे, मुकेश सहनी- पीछे, सहरसा से लवली आनंद- आगे, इमामगंज से जीतन राम मांझी- आगे, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव- आगे, नितिन नवीन- आगे, पुष्पम प्रिया- पीछे, मधेपुरा से पप्पू यादव- पीछे, शिवहर से चेतन आनंद सिंह- आगे, जमुई से श्रेयसी सिंह- आगे, मधुबनी से राणा रणधीर सिंह- आगे.


बांकीपुर से प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया पीछे चल रही हैं। बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव पीछे चल रही हैं. चेरिया बरियारपुर सीट पर राजद के राजवंशी महतो, बेगूसराय विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण और भाजपा के कुंदन कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.


Also Read: Bihar Exit Polls: चिराग ने नीतीश को 25 सीटों पर पहुंचाया नुकसान, बना NDA के पिछड़ने की वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )