Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। यह सूची जारी होते ही चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है, क्योंकि JDU ने इस बार कई पुराने चेहरों पर भरोसा जताने के साथ-साथ कुछ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया है।
इन दिग्गजों को मिला टिकट, कई पुराने चेहरे बरकरार
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की पहली लिस्ट। #Bihar #JDU #JanataDalUnited #BiharElections pic.twitter.com/9vc2RL9QQI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 15, 2025
घोषित सूची में आलमनगर सीट से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा, और सोनबरसा से रत्नेश सादा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा महिषी से गुंजेश्वर शाह, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल और बहादुरपुर सीट से मदन सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है। इन नामों से साफ है कि पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा है।
Also Read: बिहार चुनाव 2025: BJP ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित
जेडीयू की रणनीति पर नजर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि JDU की यह पहली सूची NDA में सीट बंटवारे की रणनीति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। पार्टी ने उन सीटों पर पहले लिस्ट जारी की है जहां संगठन मजबूत माना जाता है और उम्मीदवारों की जमीनी पकड़ मजबूत है। आने वाले दिनों में JDU अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकती है, जिसमें बाकी प्रमुख सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान होगा।



















































