बिहार चुनाव 2025: नीतीश की टीम तैयार! सभी 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित, दूसरी लिस्ट जारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू (JDU) ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने इस बार हर वर्ग और क्षेत्र का संतुलन साधने की कोशिश की है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से करने वाले विवादित नेता राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी को भी टिकट दिया गया है। वहीं बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से उम्मीदवार बनाया गया है।

महिलाओं और अल्पसंख्यकों को मिली अहम जगह

जदयू की इस नई सूची में महिलाओं और अल्पसंख्यकों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। कुल 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मौका मिला है। पार्टी ने सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग से प्रतिनिधित्व देने का दावा किया है।

Also Read: बिहार चुनाव 2025: JDU ने जारी की पहली सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित

सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार तय

इससे पहले जदयू ने अपनी पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। दूसरी सूची के साथ ही अब पार्टी ने बिहार विधानसभा की सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान पूरा कर लिया है। जदयू एनडीए गठबंधन के तहत इन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अपने संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने में जुटी है।

जातीय संतुलन पर फोकस

जदयू ने इस बार टिकट वितरण में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। पार्टी ने 37 पिछड़ा वर्ग, 22 अति पिछड़ा वर्ग, 22 सामान्य वर्ग, 4 अल्पसंख्यक और 1 अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया है। इस रणनीति से पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि वह सामाजिक समीकरण के बूते एक बार फिर मजबूत चुनावी प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.