बिहार चुनाव 2025: दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

40 दिन चलेगी पूरी चुनावी प्रक्रिया

चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में लगभग 40 दिनों तक चुनावी हलचल बनी रहेगी। आयोग के मुताबिक, पूरे चुनाव की प्रक्रिया को 22 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

SIR सिस्टम के तहत अपडेट हुई वोटर लिस्ट

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इन चुनावों के लिए SIR (Special Intensive Revision) सिस्टम के तहत वोटिंग लिस्ट अपडेट की गई है। जिन मतदाताओं के नाम अब तक सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। ऐसे नए मतदाताओं को नए वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे।

बिहार में 7.42 करोड़ वोटर, 14 लाख पहली बार डालेंगे वोट

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर करीब 7.42 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 14 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से ऊपर है, जबकि 14 लाख नए युवा मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे।

असमर्थ वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

चुनाव आयोग ने बताया कि जो मतदाता बूथ तक नहीं जा सकते, वे फॉर्म 12D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए दी जा रही है।

पहली बार बूथ पर मोबाइल ले जाने की अनुमति

इस बार बिहार के मतदाता मोबाइल फोन लेकर बूथ तक जा सकेंगे। हालांकि, बूथ के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल सीमित रहेगा। आयोग का कहना है कि इसका उद्देश्य डिजिटल फसिलिटी और वोटर सुविधा बढ़ाना है।

छठ पर्व के बाद ही होगी वोटिंग

सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग कराने की मांग की थी। आयोग ने इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए ही 6 और 11 नवंबर की तारीखें तय की हैं।

पिछली बार तीन चरणों में हुआ था चुनाव

साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे।पहला चरण 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चला और नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे। वहीं, 2015 में पांच चरणों में चुनाव हुए थे, जिनमें वोटिंग 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चली और नतीजे 8 नवंबर को आए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )