बिहार: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर मो. नेहाल ने साथियों संग अंकित को चाकू से गोदा, फिर ‘अल्लाह-हू-अकबर’ चिल्लाते हुए हो गए फरार

बिहार (Bihar) में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का वाट्सएप पर स्टेटस लगाने व देखने पर बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जनपद के नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर बाजार में शुक्रवार को 20 वर्षीय अंकित झा पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। वहीं, मामले में परिवार पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने के आरोप के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है। उधर, दरभंगा में भर्ती युवक ने वहां की पुलिस को फर्द बयान दिया है। इसमें उसने नूपुर शर्मा का समर्थक होने के चलते हमले की बात कही गई है। इस मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है। दो की तलाश हो रही है। आरोपितों में तीन सगे भाई हैं।

मुस्लिम लड़कों ने चाकू से किए कई वार

जानकारी के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर बाजार में शुक्रवार को बहेड़ा जाहिदपुर वार्ड-7 निवासी मनोज झा के पुत्र अंकित झा पर चाकू से हमला कर दिया गया था। उसके भाई आशीष कुमार झा के बयान पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार, शुक्रवार को शाम 5:15 बजे अंकित अपने मित्र निशांत कुमार के साथ पान खाने नानपुर बाजार गया था।

Also Read: पैगंबर विवाद: नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए पाकिस्तान से भारत आया था रिजवान अशरफ, राजस्थान में BSF ने दबोचा

इस दौरान वहां नानपुर उत्तरी निवासी गोड़ा उर्फ गुला रब्बानी पिता मो. सजिरूल, मो. जूही के तीन पुत्रों मो. नेहाल, मो. हेलाल व मो. बेलाल समेत अन्य पांच अज्ञात ने अंकित के मुंह पर सिगरेट का धुआ फेंका और उसके साथ गाली-गलौज की। गुलाब व हेलाल ने अंकित को पकड़ा और अपनी कमर से चाकू निकालकर पीठ, पेट में कई वार किए। इससे अंकित गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा। इसके बाद सभी आरोपी अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए भाग गए। अंकित को दरभंगा रेफर कर दिया। स्वजन ने उसे दरभंगा के आरबी मेमोरियल निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है।

सोमवार को पीड़ित युवक व उसके पिता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आया। इसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस ने डरा-धमकाकर उनके बयान से नुपुर शर्मा प्रकरण को हटवा दिया। मामले की जांच कर रहे नानपुर थाने में पदस्थापित राकेश कुमार झा ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें जो बातें सामने आएंगी, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: कानपुर हिंसा: SIT की पूछताछ में हयात जफर हाशमी ने उगले कई सच, बोला- मुसल्ला बनवाकर खाड़ी देशों से पैसा लाता है बिल्डर हाजी वसी

लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अंकित का लहेरियासराय थाने के सहायक दारोगा रामाशकर पासवान ने फर्द बयान लिया है। इसमें अंकित ने बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ नुपुर शर्मा के बारे में बात कर रहा था। इस पर नुपुर का समर्थक बताते हुए मो. नेहाल ने बोला कि मारो इसे, जान से मार दो। इसके बाद उसके अन्य साथियों ने चाकू से हमला बोल दिया।  थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि फर्द बयान सीतामढ़ी पुलिस को भेज दिया गया है।

मामले में एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय ने बताया कि घटना के एक दिन बाद दो आरोपितों गोड़ा उर्फ गुला रब्बानी व मो. नेहाल को गिरफ्तार कर लिया गया। नामजद दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पांच अज्ञात की भी पहचान हो रही है। प्राथमिकी व प्रारंभिक जांच में नुपुर शर्मा संबंधी बात सामने नहीं आई थी। बावजूद जख्मी युवक ने जो बयान दिया है, उसे गंभीता से लेते हुए जांच हो रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )