‘लालटेन नहीं, अब बिहार को चाहिए एलईडी की रौशनी…’, मोतिहारी में सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला

बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार 8 नवंबर को मोतिहारी (Motihari) में आयोजित जनसभा में कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार ने पहले चरण के मतदान में ही यह संकेत दे दिया है कि अब लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, बल्कि एनडीए की एलईडी लाइट में जगमगाता बिहार चाहिए। योगी ने दावा किया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजों में एक बार फिर सुशासन, विकास और सुरक्षा की एनडीए सरकार बनेगी।

सीएम योगी का विपक्ष पर आरोप 

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बिहार की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही धरती है जिसने मां जानकी को शरण दी और महात्मा गांधी के सत्याग्रह को दिशा दी। उन्होंने कहा कि नालंदा, चाणक्य, आर्यभट्ट, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर जैसी विभूतियों की यह भूमि होने के बावजूद, कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने बिहार को पिछड़ा बनाए रखा। योगी ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने बिहार की प्रतिभा का शोषण किया और राज्य की साक्षरता को पीछे धकेल दिया।

Also Read: ‘आप बिहार बदलो, हम यूपी बदल देंगे…’, बिहार में अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला

नीतीश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो दशकों में एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को स्थिरता और सुरक्षा दी है। उन्होंने बताया कि आज बिहार में सड़कों, रेल, एयरपोर्ट, इनलैंड वाटरवे और मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही हैं। साथ ही आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, एम्स और मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला राज्य की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि निवेश वहीं आता है जहां सुरक्षा होती है, इसलिए बिहार में अपराधियों की जगह विकास की सरकार जरूरी है।

बुलडोजर मॉडल’ का जिक्र

सीएम योगी ने अपने प्रसिद्ध ‘बुलडोजर मॉडल’ का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाया है। उन्होंने कहा कि जब बुलडोजर चलता है तो माफिया की हड्डी और पसली एक हो जाती है। यूपी की तरह बिहार में भी अपराधियों से मुक्त शासन की जरूरत है। योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है, यह सब रामभक्तों की अटूट आस्था का परिणाम है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)