Bihar Politics: विधायक दल की मीटिंग में भावुक हो गए तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की हार को पचाना लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) के लिए मुश्किल हो रहा है। उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भले ही आरजेडी (RJD) विधायक दल के फिर से नेता चुन लिए गए हैं, लेकिन पार्टी में सब कुछ सहज नहीं है। यहां तक कि तेजस्वी यादव सोमवार को विधायक दल की मीटिंग के दौरान भावुक हो गए।

मीटिंग में तेजस्वी ने क्या कहां? 

उन्होंने अपनी तरफ से ही यहां तक कह दिया कि अगर विधायक चाहें तो नेतृत्व छोड़ने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि विधायकों की राय हो तो वे अपनी ओर से किसी अन्य व्यक्ति को अपना नेता चुन सकते हैं। उन्होंने साथी विधायकों से ये भी कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मेरी जगह किसी और के आने से संगठन मजबूत हो सकता है तो ऐसा कर सकते हैं।

( देश और दुनियाकी खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)