Photos: संघर्षों भरा रहा है ऋषिका सिंह चंदेल का बिहार से मुंबई तक का सफर, इन सीरियल्स में अभिनय कर बनाया नाम

बॉलीवुड: मुंबई में जहाँ लाखों लोग हर रोज एक कलाकार बनने का सपना लेकर मुंबई जाते हैं वहीँ कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिद, हुनर और पागलपन से काम करके एक नया मुकाम बनाते हैं. ऐसे ही एक्ट्रेस ने छोटे शहर से जाकर मुंबई में अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. यहां बात हो रही है बिहार की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल की. ऋषिका बिहार के छपरा जिले की रहने की रहने वाली हैं और इन दिनों टेलीविजन की दुनियां में छाई हुई हैं. ऋषिका की दूरदर्शन पर ‘नई सोच’ नाम के सीरियल में दिखाई दे रही हैं. इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा वो इस समय एक और सीरियल की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनका लीड रोल होगा.


Rishikaa Singh Chandel (@therishikasingh) | Twitter

Rishikaa Singh Chandel Biography in Hindi | ऋषिका सिंह चंदेल जीवन परिचय |  StarsUnfolded - हिंदी

ऋषिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन्होंने अपने अकाउंट पर कई तस्वीरें, वीडियोस भी शेयर किये हुए हैं जो इनकी लाइफस्टाइल को काफी अच्छे तरीके से दर्शाते हैं. ऋषिका को ग्लैमरस के साथ सादगी भरा ड्रेसिंग सेंस पसंद है. बताया जा रहा है कि सीरियल ऑन एयर होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. वो जितनी खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में लगती है, उतनी ही ग्लैमरस ट्रेडिशनल ड्रेस में भी नजर आती हैं. यही कारण है कि वो हर तरह के रोल में फिट बैठ रही हैं.


आपको बता दें उन्होंने सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में भी काम किया है. इसके साथ ही ‘ सावधान इंडिया’, सीआईडी’, ‘क्राइम पेट्रोल’, विद्या जैसे कई नामी कार्यक्रमों में भी काम किया है. लेकिन ‘नई सोच’ सीरियल के साथ उन्हें अलग पहचान मिल रही है. इसी कारण ऋषिका सिंह चंदेल टीवी की दुनियां में चमक रही हैं.


Also Read: शादी के 3 महीने बाद ही दिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, छिपाकर रखी थी बात, अब हुआ खुलासा


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )