उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर (BSP MP Malook Nagar) ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा प्रमुख मायावती को भेजे इस्तीफे में मलूक नागर का 39 साल के राजनैतिक करियर का दर्द छलका है। वहीं, इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही मलूक नागर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद ज्वाइन कर ली है।
पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने भी ज्वाइन की आरएलडी
मलूक नागर के साथ उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा नागर और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने भी बसपा छोड़कर रालोद ज्वाइन की है। इस्तीफे में मलूक नागर ने लिखा कि हमारे परिवार में पिछले 39 वर्षों में लगातार कांग्रेस व बसपा द्वारा कई बार ब्लॉक प्रमुख, जिला परिषद चेयरमैन, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और देश में सांसद रहते आ रहे हैं। इस बार 39 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम विधायक भी नहीं लड़ पाए और सांसद भी नहीं लड़ पाए।
मूलक नागर ने इस्तीफे में आगे लिखा है कि हमने दिसंबर 2006 में आपके आर्शीवाद से बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। हम कई पदों पर रहे। हमारे परिवार की राजनैतिक और सामाजिक हैसियत या देश स्तर पर पहचान वाला कोई भी व्यक्ति नहीं, जो हमारे जितना लंबा समय बसपा में रहा हो। उसे कुछ सालों में बसपा द्वारा निकाल दिया गया या वह खुद पार्टी छोड़कर चला जाता है। मैं दावे से कह सकता हूं कि मैं व मेरा परिवार इतने समय तक कई बार उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी बसपा पार्टी में ही रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )