मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आरोप, मुसलमानों का वोट लेकर BJP की गोद में बैठ जायेंगी बसपा सुप्रीमों

बसपा सुप्रीमों मायावती के करीबी रहे ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुसलामानों का वोट लेकर मायावती बीजेपी की गोद में बैठ जाएंगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में परिवार संग वोट डालने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बाते कहीं.


नसीमुद्दीन ने ये भी दावा किया कि पश्चिमी यूपी के जितने भी मुस्लिम या दलित नेता आज बसपा या किसी भी सियासी दल में बड़ा ओहदा पा चुके हैं सभी को उन्होंने ही आगे बढ़ाया है. नसीमुद्दीन ने तमाम मुस्लिम नेताओं को अपनी सरपरस्ती में आगे बढ़ाने का किया दावा. उन्होंने शाहनवाज बुरकान अली, कादिर राणा, काजी समेत तमाम मुस्लिम नेताओं को आगे बढ़ने के पीछे अपना हाथ बताया.


नसीमुद्दीन ने कहा कि अगर यहां से पूर्व विधायक इकबाल ठेकेदार को टिकट मिलता तो मैं चुनाव नहीं लड़ता. उन्होंने मायावती पर रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया नसीमुद्दीन ने कहा कि पहले 10 करोड़ लेती थी अब आपके वोट बेचकर 30 करोड़ कमा रही हैं मायावती. उन्होंने कहा कि जब तक गठबंधन नहीं हुआ था तब तक दलितों को बेचा जा रहा था. अब हमको बेचा जा रहा है. इसीलिए इकबाल ठेकेदार का भी टिकट काटा गया.


बता दें कि नसीमुद्दीन बिजनौर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सांसद कुंवर भरतेंद्र सिंह, गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर तथा कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनाव मैदान में हैं.


Also Read: जब अखिलेश अपने पिता, चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे: केशव मौर्य


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )