उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor) में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने किराना व्यापारी से सामान के पैसे मांगने पर सिर में गोली मारकर छेद करने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद व्यापारी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
लेन-देन के चलते विवाद
मामला कोतवाली देहात के मोहल्ला हिंदू कॉलोनी का है, जहां शोभित जैन नामक व्यापारी की दुकान है। गुरुवार की रात दो सिपाही सनी मलिक और जसवीर सिंह दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे। पैसे के भुगतान को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान सिपाही सनी मलिक ने व्यापारी को गालियां दीं और सिर में गोली मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो व्यापारी ने रिकॉर्ड कर लिया।
कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही नगर के व्यापारियों में रोष फैल गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद विश्नोई, चौधरी वीरपाल सिंह, शिवम जैन, नसीम शम्सी, अंकित अग्रवाल समेत कई व्यापारी थाने पहुंचे और आरोपी सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारी करीब दो घंटे तक थाने में डटे रहे और सिपाही को निलंबित करने की मांग करते रहे।
बिजनौर एसपी ने लिया ये एक्शन
व्यापारियों की शिकायत और वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ नगीना को सौंपी गई है। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
सोशल मीडिया पर भी उठी कार्रवाई की मांग
व्यापारियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए न्याय की मांग की है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।