बिजनौर: ड्यूटी से लौट रहा सिपाही सड़क हादसे का हुआ शिकार, मौके पर ही मौत, बाइक से टकराया था छुट्टा जानवर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद (Bijnor) में किरतपुर नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार की सुबह ड्यूटी से वापस लौट रहे एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत (Constable Death in Road Accident) हो गई है। बताया जा रहा है कि सिपाही की बाइक सड़क पर छुट्टा जानवर से टकरा गई थी। जिसके बाद सिपाही फिसलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, किरतपुर थाने में तैनात सिपाही सचिन (Constable Sachin) देर रात ड्यूटी पर गया था। सुबह ड्यूटी से थाने लौटने के दौरान सिपाही किरतपुर बिजनौर रोड पर पहुंचा था, तभी छुट्टा जानवर उसकी बाइक से टकरा गया। इस हादसे में सिपाही सचिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Also Read: UP में अब ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, लागू हुई सोशल मीडिया पॉलिसी

मृतक सचिन सहारनपुर का निवासी था और वर्तमान समय में किरतपुर थाने में तैनात था। सिपाही सचिन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक सचिन 2016 बैच का सिपाही था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।

Also Read: मैनपुरी: बंद पड़े मकान के कमरे में युवती के साथ पकड़ा गया डायल 112 का सिपाही, SP ने की बड़ी कार्रवाई

इस मामले में किरतपुर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि सिपाही सचिन देर रात ड्यूटी पर गया था। लौटते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )