Video: बिजनौर में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के जनसंपर्क में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने दर्ज किया राजद्रोह का केस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर सीट (Bijnor Seat) से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी (Doctor Neeraj Chaudhary) के जनसंपर्क अभियान में समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (Pakistan Zindabad Slogan) लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले में गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह धार्मिक, भावनाओं को आहत करने और मिथ्या कथन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

दरअसल, गठबंधन प्रत्याशी के जनसंपर्क का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें डॉक्टर नीरज चौधरी जनसंपर्क करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी करते भी सुने जा रहे हैं। गठबंधन प्रत्याशी की मौजूदगी में ही उनके कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाने शुरू कर दिए।

उधर, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चुनाव को लेकर मिथ्या कथन समेत महामारी एक्ट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Also Read: फर्रुखाबाद : बसपा नेता के पुत्र की कार से 6 लाख कैश बरामद, चुनाव में होना था इस्तेमाल!

मामले में एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी ने कहा कि आरोप गलत है, वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )