Home Police & Forces बिजनौर: सिपाही पत्नी को नहीं मिली ‘छुट्टी’ तो ड्यूटी छोड़ थाना प्रभारी...

बिजनौर: सिपाही पत्नी को नहीं मिली ‘छुट्टी’ तो ड्यूटी छोड़ थाना प्रभारी से भिड़ने पहुंचा कांस्टेबल

Bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद की पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल (Constable) को अपनी सिपाही पत्नी को छुट्टी दिलाने के लिए थाना प्रभारी से भिड़ना महंगा पड़ गया। कांस्टेबल ने थाने के गेट पर ही प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी रोक ली और पत्नी के लिए छुट्टी मांगने लगा। कांस्टेबल ने कहा कि अगर छुट्टी नहीं दी तो पत्नी सुसाइड कर लेगी। इस दौरान कांस्टेबल और प्रभारी निरीक्षक की जमकर बहस भी हुई। वहीं, अब इस मामले में एसपी ने सिपाही को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

एसपी ने विभागीय जांच के दिए आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आशीष रुहिल की पीएनबी चेस्ट गार्द, नजीबाबाद में तैनाती है। वहीं, उसकी पत्नी नांगल थाने में सिपाही के पद पर पोस्टेड है। कांस्टेबल की पत्नी छुट्टी मांग रही थी, लेकिन किसी वजह से थाना प्रभारी ने उसे छुट्टी नहीं दी। जब इसकी जानकारी कांस्टेबल आशीष रुहिल को हुई तो वह अपनी गार्द की ड्यूटी छोड़कर 3 सितंबर को नांगल थाने पहुंचा।

Also Read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, सिपाही को मारी गोली

इस दौरान थाना प्रभारी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी कांस्टेबल आशीष ने नांगल थाने के गेट पर ही उनकी गाड़ी रोक ली और अपनी सिपाही पत्नी के लिए छुट्टी की मांग करने लगा। कांस्टेबल ने कहा कि अगर उसकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी।

इस दौरान थाना प्रभारी और कांस्टेबल के बीच कहासुनी भी हुई। अन्य पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल को समझा बुझाकर भेज दिया। वहीं, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसपी ने इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने अनुशासनहीनता करने पर सिपाही आशीष को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए है।

Also Read: आगरा: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने दारोगा की फाड़ी वर्दी, पांच गिरफ्तार

एसपी अभिषेक ने बताया कि सिपाही गार्द कमांडर को गलत सूचना देकर और ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने गया था। इस दौरान उसने अनुशासनहीनता दिखाते हुए माहौल खराब करने का कोशिश की. जिसे चलते यह कार्रवाई की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange