हाल ही में बिजनौर जिले में तैनात एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा खुद मास्क लगाए नहीं हैं, जबकि उस समय वो बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं। वीडियो सामने आते ही जिले के एसपी ने उनका चालान काट दिया था। पर, अब खबर आ रही है कि दारोगा को चेतावनी देते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी ने साफ तौर पर कहा कि मास्क ना लगाना बड़ी लापरवाही हैं फिर चाहे ये कोई भी करे।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिजनौर जिले के जाटान चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार का है। दो दिन पूर्व ही चेकिंग के दौरान मास्क न पहनने वालों और वाहनों की जांच कर रहे थे। लेकिन वे खुद मास्क नहीं पहने थे। इस दौरान वो जिस व्यक्ति का ये चालान काट रहे थे, उसी ने इनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी ने किया लाइन हाजिर
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डाॅ.धर्मवीर सिंह ने इस मामले की जांच कराई। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल ही दारोगा का चालान काटने के भी आदेश दिए। इसके बाद दरोगा मनोज कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के मुुताबिक इस तरह की कोताही किसी भी स्तर पर कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना काल में बिना मास्क के रहने की किसी को भी इजाजत नहीं है।
Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )