उत्तर प्रदेश में आज कल आगामी विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश भर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। कई जगह प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। तो वहीं अभी से कुछ में सत्ता की हनक दिख रही है। मामला शाहजहांपुर का है, जहां भाजपा प्रत्याशी चार प्रस्तावक लेकर नामांकन कराने पहुंचे। गेट पर पुलिस ने रोका तो उन्होंने सीधे एसपी को फोन लगाने की धमकी दी। इसी बीच प्रस्तावक के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी को फोन भी किया, लेकिन नतीजा ये रहा कि पुलिस ने भी भावी नेताओं को कानून का पाठ पढ़ाकर दो प्रस्तावकों को बाहर ही रोक दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा को भाजपा ने जलालाबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। आज भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन कराने आए। उनके साथ चार प्रस्तावक थे। जबकि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार एक प्रत्याशी के साथ दो ही प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को नामांकन कक्ष के बाहर लगी बेरिकेडिंग के पास रोक लिया।
देखने को मिली सत्ता की हनक
भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी थे। जैसे ही पुलिस ने उनको रोका तो भाजपा प्रत्याशी के अंदर सत्ता की हनक साफ देखने को मिली। भाजपा प्रत्याशी चारों प्रस्तावकों को नामांकन कक्ष में ले जाने की जिद करने लगे। पुलिस के इंकार करने पर भाजपा प्रत्याशी ने फौरन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव से कहा कि कैसे नहीं अंदर जाएंगे, एसपी को फोन लगाओ, लेकिन पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाकर प्रस्तावक के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत दो प्रस्तावकों को बाहर ही रोक दिया। आखिरकार दो प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में दाखिल हुए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )