राज्यसभा उपचुनाव: BJP उम्मीदवार डॉ. दिनेश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

उत्तर प्रदेश में खाली राज्यसभा सीट को भरने की चुनावी प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha Bypoll) के नामांकन (Nomination) के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने अपना पर्चा भरा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि राज्यसभा उपचुनाव में डॉ. दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

विपक्ष की ओर से चुनावी मैदान में कोई उम्मीदवार नहीं

दरअसल, मंगलवार यानी आज नामांकन का आखिरी दिन है। बुधवार को जमा कराए जाने वाले नामांकन फॉर्म की जांच होगी। 8 सितंबर तक नाम वापस लेने की समय सीमा निर्धारित की गई है। नामांकन के आखिरी दिन विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया है।

Also Read: Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.12% वोटिंग

अगर कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरता है तो नामांकन फॉर्म की जांच के बाद दिनेश शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा हो सकती है। वहीं, अगर विपक्ष कोई उम्मीदवार उतारता है तो 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और इसी दिन रिजल्ट भी जारी होगा।

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिद्वार दुबे के निधन के कारण उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। हरिद्वार दुबे का 72 साल की आयु में 26 जून को निधन हो गया था। दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा सांसद की खाली सीट पर चुनाव आयोग की ओर से उप चुनाव की घोषणा की गई।

यूपी के डिप्टी सीएम रह चुके हैं दिनेश शर्मा

बता दें कि दिनेश शर्मा 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं।

Also Read: लखनऊ: संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर महापौर ऩे जताया शोक, समाज व देश के लिए बताया अपूर्णनीय क्षति

दिनेश शर्मा को सबसे पहले साल 1987 में लखनऊ विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था। इसके बाद 1991 में प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था। फिर साल 1993 से 1998 तक बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहे। बीजेपी सरकार बनने पर इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान कर यूपी पर्यटन विकास निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया था। साल 2006 में पहली बार दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर चुने गए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )