उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव (OP Srivastava) ने शुक्रवार को अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया। ओपी श्रीवास्तव बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।
लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा मतदान
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी आज सुबह अपने घर से हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे जहां दर्शन-पूजन करने के बाद वो कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, बीजेपी युवा नेता नीरज सिंह, एमएलसी, लखनऊ के चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा, लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सुधीर हलवासिया सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read: एटा: अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- NDA को हराने जा रहा है ये PDA परिवार
वहीं, इस सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने भी नामांकन किया और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। लखनऊ पूर्वी सीट पर भाजपा से आशुतोष टंडन विधायक थे, लेकिन बीते दिनों उनका निधन हो गया था। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मतदान लखनऊ लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )