बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र के बयान का एडिटेड वीडियो शेयर कर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रानेदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी की आईटी सेल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को शिकायत दी. शिकायत में सुरजेवाला व कांग्रेस के आईटी सेल पर कलराज मिश्र के भाषण से छेड़छाड़ कर गलत फैलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने शिकायत को जांच के लिए साइबर सेल भेज दी है.
दरअसल फरीदाबाद में रविवार को बीजेपी की ‘विजय संकल्प रैली’ में हरियाणा लोकसभा के प्रभारी कलराज मिश्र और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने हिस्सा लिया था. रैली के दौरान कृष्ण पाल गुर्जर का भारी विरोध हुआ, बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी. इसके बाद कलराज मिश्र के भाषण का एक एक एडिटेड हिस्सा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने रविवार को टि्वीट किया.
सुरजेवाला ने लिखा कि भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना, कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा- “अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते” क्या ये है भाजपा का संदेश, सवाल पूछो तो गोली खाओ.
सुरजेवाला के इस ट्वीट का कलराज मिश्र ने खंडन किया और लिखा कांग्रेस का जनता को मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना- सूरजेवाला जी ऐसी ओछी हरकत आपको शोभा नही देती,जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें @rssurjewala सुनिये क्या कहा था..”अगर मेरा प्रदेश होता तो मैं अभी नीचे उतर के वही बात करता”.
कलराज की बात ही बीजेपी आईटी सेल और संगठन ने दोहराई है. सबूत के तौर पर शिकायत में फेसबुक लाइव का लिंक और रणदीप सुरजेवाला के टि्वीट के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी लगाई है. शिकायत करने वालों में बीजेपी के फरीदाबाद आईटी सेल के संयोजनक पारस भारद्वाज, सह संयोजक अमित मिश्रा, राज मदान, स्वाति सोरल मौजूद रहे. आरोप लगाया कि सुरजेवाला व कांग्रेस की यह हरकत दंगा भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )