‘नेपाल जैसी क्रांति आएगी तो राहुल-अखिलेश का घर फूंक दिया जाएगा…’, BJP के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान

भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि भारत में नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका जैसी कोई क्रांति होती है, तो सबसे पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव का घर फूंक दिया जाएगा।

राहुल, अखिलेश और लालू जैसे नेताओं पर मुकदमे

पाठक ने विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव जैसे कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसी स्थिति में जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

पूर्व सांसद ने कहा कि देश में अगर कोई क्रांति होगी तो वह राष्ट्रवाद के समर्थन में होगी। अगर देशद्रोही मानसिकता वाले लोग सड़कों पर उतरेंगे तो राष्ट्रवादी भी मैदान में आएंगे और उन्हें जवाब देंगे।

सुब्रत पाठक ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों को असली लोकतांत्रिक क्रांति बताते हुए कहा कि जनता ने ईवीएम के जरिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर बदलाव की शुरुआत की थी। उन्होंने विपक्ष की बयानबाजी की तुलना पाकिस्तान और आतंकवादियों की भाषा से की और कहा कि बम धमाके और हिंसा की सोच उन्हीं की होती है।

Also Read: लखनऊ: अपर्णा यादव की मां समेत 5 के खिलाफ FIR, जमीन घोटाले में लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पाठक ने कहा कि अब तक उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है। उनका उद्देश्य केवल अपने परिवार को सत्ता में बनाए रखना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज़ादी के बाद अगर सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनने दिया गया होता, तो देश की दिशा और होती। लेकिन कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से यही रही है कि एक ही परिवार सत्ता में बना रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है