समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। सरकार इसे रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है, और इसका सीधा असर त्योहारों की रौनक पर भी दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उल्टा, मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया गया है, जिससे डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, आटा, चावल, तेल, सूजी, खोया जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। एक ओर महंगाई चरम पर है, तो दूसरी ओर लोगों के पास रोजगार नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है।
Also Read – उत्तर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण जल्द, यूपी सरकार ने दिए निर्देश
होली के मौके पर पारंपरिक व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। मनरेगा मजदूरों को महीनों से काम नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में बिना पैसे मजदूर अपनी होली कैसे मनाएंगे? कई सरकारी विभागों में भी कर्मचारियों के वेतन अटके हुए हैं। गरीब और मध्यम वर्ग की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने बेरोजगारी पर भी चिंता जताते हुए कहा कि संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों, शिक्षामित्रों का शोषण हो रहा है। महंगाई की मार बढ़ती जा रही है, लेकिन इनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, और भाजपा सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। यह सरकार त्योहारों पर भी नफरत की राजनीति करने में जुटी है और समाज में अराजकता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले से ही महंगी हैं। आम जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकार लगातार मुनाफाखोरी को बढ़ावा देकर उनकी जेब काट रही है। महंगाई दोगुनी हो गई है, जबकि आमदनी आधी रह गई है। भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है और इसके पास इस संकट से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे उछालती रहती है। लेकिन प्रदेश की जनता अब उनके षड्यंत्रकारी मंसूबों को समझ चुकी है और 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर उनकी नफरत की राजनीति को जड़ से खत्म कर देगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं