पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा का ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन इतना पॉप्युलर हुआ कि अमेरिकी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप ने भी चुनाव प्रचार में इसी की तर्ज पर पर अबकी बार ट्रम्प सरकार का नारा दिया था. इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने उसी स्लोगन को अपडेट करते हुए ‘चलो फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं’ कैंपेन लॉन्च किया है. बीजेपी ने इस कैंपेन का एक वीडियो जारी किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘चलो फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं’ कैंपेन के तहत बीजेपी ने ‘घोटालों से मुक्त ईमानदार सरकार’, ‘जीतेगा देश, हारेगा आतंकवाद’, ‘दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों पर प्रहार’, ‘मजबूर नहीं मजबूत सरकार’, ‘अंतरिक्ष में भारत को विश्व की महाशक्ति की पहचान’, ‘सवा सौ करोड़ है उसका परिवार’, ‘दागदार नहीं, दमदार सरकार’ और ‘दुनिया में बढ़ा भारत का मान’ जैसी बातें लिखकर एक बार फिर मोदी सरकार बनवाने की अपील की है.
बीजेपी द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में परिवारवाद, सच्चाई, काला धन जैसे मुद्दों पर फिर एक मोदी सरकार बनाने की अपील की जा रही है. आतंकवाद पर प्रहार और सेना के शौर्य, उज्ज्वला योजना, मोदी द्वारा वाराणसी में सफाईकर्मियों के पैर धुलने से लेकर, मातृत्व अवकाश जैसी चीजों को केन्द्रित कर मोदी सरकार बनाने की अपील की गयी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )