‘कांशीराम का उपहास कर रहे, मुलायम सिंह से छोटा दिखाने के लिए…’, अमित मालवीय ने अखिलेश का वीडियो शेयर कर कही ये बात

राणा सांगा विवाद ने अब सियासी रंग ले लिया है। करणी सेना ने जहां राणा सांगा को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान इस बहस को और तीखा बना गया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ कहा है कि पार्टी अपने नेता के साथ मजबूती से खड़ी है। लेकिन इसके बाद एक बयान में उन्होंने कहा कि बीएसपी संस्थापक कांशीराम (Kanshiram) को संसद तक पहुंचाने में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका रही थी। इसी बयान को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई है। भाजपा ने इसे कांशीराम और दलित समाज का अपमान बताया है।

अमित मालवीय ने शेयर किया अखिलेश का वीडियो

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अखिलेश यादव का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि लिखा कि अखिलेश यादव ने पहले राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के बयान का समर्थन कर क्षत्रिय समाज का अपमान किया। अब वे दलित समाज के पथ-प्रदर्शक कांशीराम जी का उपहास कर रहे हैं, केवल उन्हें मुलायम सिंह जी से छोटा दिखाने के लिए।

अमित मालवीय ने आगे कहा कि यह कहना कि कांशीराम जी चुनाव नहीं जीत पा रहे थे और सपा ने उन्हें जिताया, पूरे दलित समाज का अपमान है। अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि हिंदू समाज के हर वर्ग से आपको दुर्गंध आने लगी है। ‘सेक्युलरिज़्म’ नाम की इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है।

अखिलेश ने कांशीराम को लेकर कही थी ये बात

वहीं अखिलेश यादव ने एक सभा में मंच से संबोधित करते हुए कहा, ‘ये भी इतिहास है कि अगर कांशीराम जी को लोकसभा में किसी ने पहुंचाया, तो वो समाजवादी लोग और नेताजी थे। उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों में वे खुद जीत नहीं पा रहे थे, ऐसे में सपा ने उन्हें जितवाया।

Also Read: ‘वक्फ कानून पर राहुल गांधी ने क्यों साधी चुप्पी?…’, मायावती ने खड़े किए सवाल, बोलीं- मुस्लिमों की नाराजगी स्वाभाविक

अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान जितना सामाजिक समरसता का प्रयास हुआ, उतना अब नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि हमारा आरक्षण छीना जा रहा है। कुछ लोग संविधान को किताब समझते हैं, मानते नहीं हैं। वे अपने अहंकार से देश चलाना चाहते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.