कांग्रेस से गठबंधन को व्याकुल केजरीवाल के लिए भाजपा नेता की कविता, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से काफी मान-मनौव्वल के बाद भी कांग्रेस की दिल्ली यूनिट ने आप से गठबंधन करने से इंकार कर दिया और प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस की ना सुनते ही समझौते के लिए निवेदन करने वाले केजरीवाल कांग्रेस पर जमकर बरसे यहाँ तक बीजेपी के साथ गुप्त समझौते का आरोप भी लगा डाला. बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने केजरीवाल के इस बर्ताव पर एक कविता के माध्यम से हमला बोला है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


अश्विनी उपाध्याय ने मंगलवार को सीएम केजरीवाल के ट्वीट को कोट करके लिखा “सर जी आप बहुआयामी प्रतिभा के धनी हो, आप रामरहीम रामपाल निर्मलबाबा हो, आप जाकिर नाईक बरकती बुखारी हो, आप ही बिशप फ्रैंको मलक्कल भी हो, थाली के बैगन ही नहीं बल्कि आलू भी हो, आप कोबरा ही नहीं बल्कि गिरगिट भी हो, आप शोभराज और नटवरलाल से आगे हो, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं”.



केजरीवाल पर लिखी गयी उपाध्याय की यह कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही, जिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी हेडक्वार्टर में सभी नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के लिए 3+3+1 के फॉर्मूले पर विचार किया गया. इस फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 3-3 सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ती. एक सीट पर दोनों दलों के संयुक्त उम्मीदवार को उतारा जाना था. हालांकि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में गठबंधन न करने का फैसला लिया गया.


गठबंधन पर कांग्रेस का रुख देखकर अभी तक विनती करने वाले केजरीवाल ने अपना रुख बदलने में बिना देरी किये कांग्रेस पर बीजेपी के साथ गुप्त समझौते का आरोप लगा दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “ऐसे समय पर जब पूरा देश मोदी-शाह को को हराना चाहती है, ऐसे वक्त पर कांग्रेस बीजेपी विरोधी वोट को बांटकर सहायता कर रही है. बात चल रही है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ गुप्त समझौता हुआ है. दिल्ली बीजेपी-कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ लड़ने को तैयार है. जनता इस अपवित्र गठबंधन को हराएगी”.



Also Read: BJP के साथ आ सकती है राजा भैया की पार्टी, इन 3 सीटों पर चल रही बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )