खुद को मुस्लिम बताये जाने पर केजरीवाल पर बिफरे हंस राज हंस, बोले- SC/ST कानून के तहत करूंगा मुकदमा

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी प्रप्याशी हंस राज हंस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जा करने की बात कही है. दरअसल, गुरुवार को केजरीवाल ने कहा था कि हंस राज हंस दिल्ली की उत्तर पश्चिम सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते क्योंकि वे 2014 में ही इस्लाम धर्म अपना चुके हैं, जिसके जवाब में हंस ने हमला बोला है.


आप प्रमुख के इस आरोप पर शुक्रवार को हंस राज हंस ने कहा, ‘झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला. गंदगी की परिभाषा को उजागर करने वाले शख्सियत को देखना है तो वो केजरीवाल है. मानहानि का केस करेंगे और एससी/एसटी का एक्ट लगाएंगे.’


दरअसल, पार्टी के लीडर राजेंद्र पाल गौतम ने एक ट्वीट में कहा है, ‘2014 की मीडिया खबरों के अनुसार हंसराज हंस ने इस्लाम कबूल किया था और अब नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. यह संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और केवल एससी ही इस सीट पर चुनाव लड़ सकता है.’


गौतम के इस ट्वीट को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए हंस राज हंस को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य बताया है. उन्होंने लिखा, ‘हंसराज हंस सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं. अंत में वह अयोग्य करार दिए जाएंगे. उत्तर पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं को उन पर अपना वोट खर्च नहीं करना चाहिए.’ 



वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को आधारहीन करार दिया है. दिल्ली बीजेपी की मीडिया कमिटी के हेड रविंद्र गुप्ता ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हार सामने देखकर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. खबरों में रहने के लिए वे अब हर तरह का प्रॉपेगेंडा कर रहे हैं.


Also Read: दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले AAP को बड़ा झटका, विधायक अनिल बाजपेयी BJP में हुए शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )