भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) की तबियत अचानक खराब होने के बाद दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के स्त्रोत का पता नहीं चल सका है।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से सीधे दिल्ली आ गए थे। इसके बाद जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से वे दिल्ली में रहे थे। सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब डॉक्टर उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं। सिंधिया के पूरे परिवार की जांच कराई जा रही है। डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कैसे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई। इन मौतों की खबर सात जून को मिली। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )