औरैया: सत्ता के नशे में चूर BJP नेता ने दी मां-बहन की गालियां, बेबस और लाचार होकर सुनते रहे CO सिटी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बड़ी तेजी से गर्माने लगा है। इसकी वजह है इस महीने होने वाले चुनाव। इसी बीच सत्ताधारी नेताओं की दबंगई के मामले भी सामने आने लगे हैं। मामला औरैया जिले का है, जहां किसी मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इतना ही नहीं पुलिस ने बीजेपी जिला पंचायत सदस्य समेत कई लोगो को थाने में बैठा लिया। इस पर कोतवाली पहुंचे कर्मवीर के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने गुस्से में आकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कोतवाली में तैनात सुरक्षा कर्मी विरोध का साहस नहीं जुटा सके। फिलहाल एसपी के आदेश पर पिता पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सदर के जालौन चौराहा व दिबियापुर बाईपास समीप शनिवार की रात दो पक्षों में रंगदारी वसूलने के मामले में गाली-गलौज हो गई थी। उनके बीच हुई मारपीट की सूचना पुलिस के कानों तक पहुंची तो महकमा अलर्ट हो गया। घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की गई।

पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर शनि ठाकुर, अनिकेत, अंकित, सूरज सिंह समेत पांच लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई। करीब 60 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में नामजद आरोपितों के बचाव में पहुंचे भाजपा से जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह राजावत को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका।

इस पर कोतवाली पहुंचे कर्मवीर के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने गुस्से में आकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के साथ गाली-गलौज शुरू करने लगे। सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता ने शब्दों की मर्यादा को पार करते हुए सीओ सिटी को जमकर मां, बहन की भद्दी – भद्दी गालियां दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले की जांच के आदेश जारी

SP अभिषेक वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। फिलहाल थाने में घुसकर समर्थकों के साथ थानाध्यक्ष को दी थी भद्दी- भद्दी गालियां देने और सरकार काम में बांध पहुंचाने के आरोप में दीपू सिंह और उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: UP Election: ईडी के निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का VRS स्वीकार, BJP के टिकट पर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )