पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) और फिर आरोपियों के एनकाउंटर पर एक कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों की कुटाई और बलवाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा और सौहार्द के लिए जरूरी है। नकवी ने कहा कि यदि इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो समाज की भलाई संभव नहीं है।
समाज की सुरक्षा और सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता
नकवी ने रामपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बलवाइयों पर रहम और बाहुबलियों पर करम करने की स्वार्थी सियासत को खत्म करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि दंगाइयों और असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने के बजाय समाज की सुरक्षा और सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है।
रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बहराइच हिंसा और एनकाउंटर पर दिया बड़ा बयान।
कहा- दंगाइयों की कुटाई बलवाइयों की ठुकाई..समाज की सौहार्द ओर सुरक्षा की भलाई है। @naqvimukhtar । #BahraichVoilence । #BahraichEncounter pic.twitter.com/L905jC4WWV
— Breaking Tube News (@breakingtube1) October 19, 2024
बाहुबलियों और बलवाइयों पर सख्त कार्रवाई की बात
नकवी ने कहा कि बाहुबलियों और दंगाइयों की हिंसा का सबसे बड़ा शिकार आम निर्दोष लोग होते हैं, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के हों। दंगे केवल इंसान को ही नहीं, बल्कि इंसानियत को भी घायल करते हैं। मोदी और योगी सरकार की स्पष्ट नीति के कारण आज अराजकता को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा रहा है, जिससे समाज में भरोसा पैदा हुआ है और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल है।
सामंती साजिशों से सावधान रहने की अपील
नकवी ने सामंती सियासी साजिशों से सतर्क रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखना संविधान की धर्मनिरपेक्षता और समावेशी समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर नकवी ने भाजपा के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ के तहत अपनी सदस्यता का नवीनीकरण भी किया।
विकास और विश्वास में भाजपा की भूमिका
नकवी ने कहा कि भाजपा विकास कार्यों में कभी कोई कमी नहीं छोड़ती है, लेकिन कुछ लोग जो भाजपा से एलर्जी रखते हैं, उन्हें भी इस विकास में शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा विकास में कोई कमी नहीं करती, तो विश्वास में कंजूसी करना अनुचित है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )