भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हापुड़ यूनिट के जनरल सेक्रेटरी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जनरल सेक्रेटरी पर हफीजपुर के एसएसचओ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और इलाके में बुलंदशहर जैसे हालात पैदा करने की धमकी देने का आरोप है।
हापुड़ एसपी के पीआरओ ने टैप कर लिया था फोन
इस घटना में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किे जाने की जानकारी देते हुए हापुड़ एसपी संकल्प शुक्ला के पीआरओ संजीव शुक्ला ने बताया है कि बीजेपी के हापुड़ यूनिट के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद जिंदल ने हापुड़ एसपी संकल्प शर्मा को फोन किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान बीजेपी नेता ने हफीजपुर के एसएचओ के खिलाफ गाली-गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल किया। संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रमोद जिंदल ने मारपीट के आरोप में बंद एक स्थानीय नेता को छोड़ने की मांग पूरी न होने पर ऐसा किया।
Also Read : खुर्जा में लगे गोतस्कर हाजी आरिफ के पोस्टर, बुलंदशहर के पूर्व SSP पर लगा 1 करोड़ लेकर बचाने का आरोप
साथ ही एसपी हापुड़ के पीआरओ शुक्ला ने दावा किया है कि एसपी की अनुपस्थिति में उन्होंने कॉल रिसीव किया और उसे टैप भी किया। पीआरओ संजीव शुक्ला ने कहा बताया है कि बीजेपी नेता प्रमोद जिंदल ने पशु तस्करों पर शिकंजा न कसने की स्थिति में 200 से 250 लोगों को इकट्ठा करने और इलाके में बुलंदशहर जैसे हालात पैदा करने की भी धमकी दी।
बीजेपी नेता प्रमोद जिंदल ने माना दी थी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को भटीना गांव के स्थानीय 30 वर्षीय बीजेपी नेता दुष्यंत की एक गांववाले कृष्णा से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद बीजेपी नेता दुष्यंत ने कथित तौर पर कृष्णा की पिटाई कर दी। ऐसे में कृष्णा ने हफीजपुर पुलिस थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह, 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
हफीजपुर के एसएचओ सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि 30 मिनट के अंदर स्थानीय बीजेपी नेता पवन सैनी और जिंदल ने मुझे कॉल किया और दुष्यंत को छोड़ने के लिए कहा, मैंने इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि थाना प्रभारी के इनकार के बाद बीजेपी नेताओं ने हापुड़ एसपी को फोन किया और एसएचओ के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए धमकी दी।
Also Read : मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बोले- अब मैं मुक्त हूं, आजाद हूं
बीजेपी नेता प्रमोद जिंदल का कहना है कि रविवार को मैंने एसएचओ से गुजारिश की थी कि दुष्यंत को छोड़ दें, उन्होंने न केवल मना किया बल्कि उसे जेल में डाल दिया। जिंदल ने कहा कि मैंने हापुड़ एसपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन उनके पीआरओ ने पिक किया, गुस्से में मैंने बुलंदशहर के स्याना जैसे हालात पैदा करने की धमकी दी। बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने गुस्से में ऐसा कहा, लेकिन मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे योगी सरकार की छवि धूमिल हो।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )