दिल्ली में 27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है। इसे लेकर पार्टी में जबरदस्त उत्साह है। राजधानी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। इसके लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी आयोजित की जा रही है, जहां नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएंगी।
बैठक में होगा फैसला
दिल्ली में आज सुबह 11:30 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के दौरान संभावित चेहरों पर चर्चा की जाएगी और नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के पास कई दावेदार हैं, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान करेगा।
रामलीला मैदान बना ऐतिहासिक समारोह का केंद्र
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां लगभग 30,000 लोग शामिल होंगे। मैदान की चारदीवारी को नए सिरे से रंगा जा रहा है, और सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों और फुटपाथों को भी संवारने का काम जारी है।
Also Read – दिल्ली में 20 फरवरी को होगा नए सीएम का ऐलान,इन 6 दावेदारों में है कड़ी टक्कर
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे दिग्गज नेता
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। बीजेपी इसे एक मेगा इवेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
समारोह को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में हाई सिक्योरिटी अलर्ट लागू कर दिया गया है। 2,500 से अधिक स्थानों पर कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम, पीसीआर वैन, तोड़फोड़ निरोधक जांच दल और स्वाट टीमें तैनात रहेंगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।