उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों का आगाज होते ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इसी के अंतर्गत बरेली के विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने शहर के लोगों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस को धमकी दे डाली।
जनसभा में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी धमकी
बीजेपी विधायक ने जनसभा में मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि बीजेपी के झंडे हटाने से पहले अपने सीनियर अधिकारी की अनुमति जरूर लें, अगर पुलिसकर्मी ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। दरअसल, बरेली जिले में रविवार को एमबी इंटर कॉलेज में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
Also Read: आगरा: BJP सांसद के आवास पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पीटा, गुलाल डालने से किया था मना
सूत्रों के मुताबिक, जनसभा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पक्ष में आयोजित की गई थी। इस जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आने वाले थे। रेल मंत्री के पहुंचने से पहले ही शहर के विधायक डॉक्टर अरुण कुमार जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: बर्खास्त सिपाहियों पर आरोप तय, जमानत पर छूटा कांस्टेबल संदीप भी भेजा गया जेल
लेकिन जनसभा में सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बीजेपी विधायक ने सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। बीजेपी विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों को घरों पर लगे झंडे न उतारें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी अधिकारी ऐसा करने के लिए कहता है तो पुलिसकर्मी लिखवाकर लाए नहीं तो झंडा उतारने वाले पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )