यूपी पुलिस विभाग में अक्सर ही अराजपत्रित कर्मी अपनी दिक्कतों को लेकर आवाज उठते रहते हैं। कई बार कई नेता भी उनका साथ देने की कोशिश करते हैं। इसी के अन्तर्गत अब बीजेपी विधायक बागपत ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों की दिक्कतों को दूसरों करने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को किस किस तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
पत्र में लिखा ये
जानकारी के मुताबिक, बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में पुलिस कर्मियों की समस्या बताई है। विधायक ने पत्र में जिन अराजपत्रित कर्मियों की सेवा के पांच साल बचे हैं, उन्हें गृह जनपद या आसपास के जिलों में नियुक्ति देने, साइकिल भत्ता 200 रुपये के बजाय बाइक भत्ता 2000 रुपये देने, पौष्टिक आहार भत्ता 1550 के बजाय चार हजार रुपये प्रति माह देने की मांग की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
बॉर्डर स्कीम खत्म करने की लगाई गुहार
इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि, पुलिस कर्मियों के वेतन से एक तय राशि काटकर बस और रेल में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की बात कहीं। पत्र के सबसे अंत में उन्होंने ये रिक्वेस्ट भी की है कि बॉर्डर स्कीम खत्म कर तैनाती देने का ऐलान किया जाए। दरअसल, बॉर्डर स्कीम एक ऐसा नियम है, जिसका विरोध काफी समय से अराजपत्रित पुलिसकर्मी कर रहे हैं। इसी के चलते बीजेपी विधायक ने भी इस नियम को खत्म करने की गुहार लगाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )