BJP विधायक का चौंकाने वाला दावा, भीड़ से खुद को बचाने के लिए इंस्पेक्टर सुबोध ने अपने कंधे में मारी थी गोली, जो गलती से सिर में लग गई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गोकशी की अफवाह को लेकर फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रंशात नट नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उधर, बुलंदशहर से ही बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने इंस्पेक्टर सुबोध को लेकर चौंकाने वाला दावा है।

 

बीजेपी विधायक बोले- इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली

बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि इंस्पेक्टर सुबोध ने खुद को गोली मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। उनका कहना है कि कुछ लोगों को इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है। बीजेपी विधायक ने अपने दावे में यह भी कहा है कि हिंसा के दौरान पुलिस के अलावा किसी के पास हथियार नहीं थे, इंस्पेक्टर को एक ही गोली लगी थी। यह दावा उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है।

 

Also Read : बुलंदशहर हिंसा में नया मोड़: पत्थर नहीं कुल्हाड़ी से इसलिए हुआ था हमला, इंस्पेक्टर चीख रहे थे- मेरे पास मत आओ, मुझे चोट लगी है लेकिन आरोपियों ने…

 

उनका दावा है कि जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह भीड़ में घिर गए तो उन्होंने खुद का बचाव करने के लिए अपने कंधे में गोली मारने की कोशिश की, जो गलती से उनके सिर में लग गई और इसी गोली से उनकी मौत हो गई। बीजेपी विधायक के मुताबिक, सुबोध कुमार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे और पहले भी कई बार अपने हाथ में गोली मार चुके थे।

 

Also Read : बुलंदशहर हिंसा: योगेश या जीतू फौजी नहीं ये है इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का हत्यारा, 25 दिन बाद चढ़ा हत्थे

 

पहले बोले थे- हार्ट अटैक से हुई थी इंस्पेक्टर की मौत

बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने दावा किया था कि हिंसा भड़काने में लोगों का हाथ नहीं था, वो गोकशी की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध ने लोगों पर सीधे गोली चला दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इंस्पेक्टर सुबोध की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )