उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने सभागार में कहा कि प्रदेश में आज जो गाय और सांड खुले घूम रहे हैं वो समाजवादी पार्टी सरकार के हैं, क्योंकि दो साल पहले हमारी सरकार नहीं थी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘बाबाजी’ भी अविवाहित हैं वो तो पैदा कर नहीं सकते।
भाषा की गरिमा भूले बीजेपी विधायक
सूत्रों ने बताया कि भदोही कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा विधायक सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद थे। वहीं, बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक दीनानाथ भास्कर ने प्रदेश में प्रदेश में गाय और सांड के खुले घूमने को लेकर सपा की टिप्पणी का जवाब बेढंगे तरीके से दिया।
Also Read: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय को मिला ‘श्रेष्ठ सांसद अवार्ड’
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर हंसी करना चाह रहे थे लेकिन बातों-बातों में मर्यादा भूल बैठे। इस दौरान विधायक दीनानाथ ने कहा कि ये खुले घूम रहे सांड-गाय दो साल पहले से हैं, क्योंकि दो साल में इतने पैदा नहीं हो सकते। वहीं, मुख्यमंत्री योगी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ‘बाबाजी’ तो अविवाहित हैं, वे तो पैदा भी नहीं कर सकते।
Also Read: यूपी: योगी सरकार ने कर्मचारियों से मांगा एक दिन का वेतन, आवारा गोवंश के लिए बनेगी गौशाला
इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि हम 2 साल पहले पैदा हुए इन छुट्टे सांड-गाय की देखभाल कर रहे हैं, ये दो साल पहले की सपा वालों की बदमाशी है जो हम भुगत रहे हैं। सबसे अहम बात तो यह रही कि इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम में भदोही के सांसद, जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष और भदोही विधानसभा के विधायक मौजूद थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )