कार की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘चौकीदार’, पुलिस ने काटा BJP विधायक का चालान

भारतीय कानून के अनुसार किसी भी वाहन के नंबर प्लेट की लिखावट एकदम साफ एवं स्पष्ट शब्दों में दिखाई देनी चाहिए. लेकिन कानून को हल्के में लेकर उनसे खिलवाड़ करने का मामला अब पुराना हो गया है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है. जहां भाजपा विधायक पर उनकी कार की नंबर प्लेट के ऊपर चौकीदार लिखी हुई एक प्लेट लगाने पर जुर्माना लगाया गया. महिंद्रा की TUV-300 SUV कार की नंबर प्लेट के ठीक ऊपर एक बड़ा नंबर प्लेट लगा है. भाजपा विधायक राम दांगोरे के खिलाफ खंडवा पुलिस द्वारा ‘चौकीदार पंधाना’ लिखवाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 51 के उल्लंघन के लिए चालान जारी किया गया है.


Also Read: सपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, इस महिला प्रत्याशी से होगा साक्षी महाराज का सामना


मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोका

इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए खंडवा के पुलिस अध्यक्ष सिद्वार्थ बहुगुणा के ने बताया कि ‘विधायक राम दांगोरे के वाहन को सोमवार शाम को ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के लिए रोका था. जिस समय उनकी कार रोकी गई, उस समय विधायक ने पुलिस से बात की और चालान स्वीकार नहीं किया’.


Related image

Also Read: एक पैर पर खड़ी होकर बसपा समर्थक बोली- जबतक ‘बहन जी’ प्रधानमंत्री नहीं बन जाती, दूसरा पैर जमीन पर नहीं रखूंगी


अदालत के जरिये भेजा चालान

विधायक द्वारा चालान स्वीकार न करने के बाद में अदालत के माध्यम से उन्हें चालान भेजा गया. विधायक राम दांगोरे के अनुसार- ‘ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मेरे वाहन को रोक दिया और कहा कि मैं अपने वाहन पर चौकीदार नहीं लिखूंगा. क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन था. मैंने उनसे कहा कि यह सिर्फ एक शब्द है और किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और मुझसे जुर्माना भरने को कहा’.


Also Read: यूपी: भाजपा-सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाइव डिबेट में काटा हंगामा, एसएसपी से की झड़प


जुर्माना भरें या कार होगी जब्त

वैसे तो यह एक गंभीर अपराध है या नहीं, इस पर बहस की जा सकती है. क्योंकि यहाँ सही या गलत बताते हुए कोई निश्चित जवाब नहीं है. हालांकि, एक चालान जारी किया गया है और अदालत के माध्यम से भेजा गया है. इसलिए इसे कानून का समर्थन मिला है. जिसमें इसे भुगतान करने की आवश्यकता है और ऐसा न करने की स्थिति में उनकी TUV300 कार जब्त की जा सकती है.


Also Read: एयरपोर्ट पर CM योगी को देख ‘हर-हर मोदी, हर-हर योगी’ चिल्लाने लगा बच्चा


देश में चला चौकीदार अभियान

‘मैं भी चौकीदार हूॅं’ और ‘हम भी चौकीदार हैं’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखते ही शुरू कर दी. जिसके बाद देश भर में चौकीदार शब्द एक अभियान का रूप ले चुका है. पीएम मोदी के सभी समर्थकों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार शब्द लिख लिया हैं. लेकिन, यह शब्द सोशल मीडिया अकाउंट से निकलकर लोगों की गाड़ियों के नंबर प्लेट तक पहुंच चुका है.


Chowkidar, narendra modi

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )