उत्तर प्रदेश में भाजपा के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेशचंद्र मिश्रा (MLA Ramesh Chandra Mishra) 24 घंटे में ही अपने बयान से पलट गए हैं। शनिवार को बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे, तभी 2027 में यूपी में भाजपा की सरकार बन सकेगी। पीडीए ने जो भ्रम फैलाया है, उससे भाजपा की स्थिति खराब है। लेकिन अब उन्होंने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है।
भाजपा विधायक ने कही ये बात
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में मोदी-योगी की डंबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती से चल रही है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति को साकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सपा पीडीए के नाम पर जो भ्रामक प्रचार कर रही है जनता उसकी असलियत जान चुकी है। सत्ता का ख्वाब उसके लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह है और 2027 में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार पूरे दमखम के साथ बनेगी। सपा-कांग्रेस को झूठ बोलने का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
पहले कहा था- यूपी में अच्छी नहीं बीजेपी की स्थिति
बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वह कह रहे थे कि जैसा कि मैं समझता हूं कि आज की डेट में जो स्थिति-परिस्थिति है, जिस तरीके से पीडीए की बात चल रही है और जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने व्यापक भ्रामक स्थिति आम जनमानस में पैदा कर रखी है, उस हिसाब से अगर मैं देखूं तो भारतीय जनता पार्टी की आज की डेट में हमारी स्थिति अच्छी नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्थिति अच्छी हो सकती है, उसके लिए मैं समझता हूं केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को जो है, कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरी तरीके से फोकस करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को एक-एक जनप्रतिनिधि को मन से लगना पड़ेगा। तभी हम सत्ता में सरकार पुनः बना सकते हैं। नहीं तो आज जो स्थिति है उस स्थिति के हिसाब से हमारी सरकार बहुत ही स्थिति खराब है।
"… आज की जो स्थिति है हमारी (बीजेपी) सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है…2027 में हमारी सरकार बनने की स्थिति नहीं है.."
बीजेपी के बदलापुर जौनपुर के विधायक रमेश मिश्रा ने पार्टी के भीतर धमाका कर दिया है। उन्होंने यूपी में केंद्रीय नेतृत्व से दखल देने और बड़ा निर्णय करने की खुली… pic.twitter.com/dvvx551nUk
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 12, 2024
विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार बनने की स्थिति आज के डेट में नहीं दिखाई पड़ रही है। इसलिए मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन है। हम चाहते हैं पूरी जनता चाहती है आपके जो कोर वोटर हैं, वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2027 में पुनः बने। इसलिए एक एक कार्यकर्ताओं के मन की बात यह है कि आपको बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा जिससे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः बन सके।