बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मदरसों को आतंकवाद की शिक्षा देने वाला बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने लालच देकर हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का आरोप भी लगाया है. ये आरोप उन्होंने वसीम रिजवी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लगाए हैं.
संगीत सोम साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान भीड़ में हथियारों का प्रदर्शन करने के मुकदमें में मंगलवार को मुजफ्फरनगर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे. इस दौरान वसीम रिजवी के बयान का समर्थन करते हुए संगीत सोम ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया में सबसे बड़ा है. संगीत सोम ने मदरसों में दी जाने वाली तालीम को आतंकवादी संरक्षण देने वाली संस्थान बताया. वहीं धर्मांतरण पर बोलते हुए संगीत सोम ने कहा बड़े स्तर पर हिंदू युवाओं को पैसे और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें की 2009 के लोकसभा चुनाव में संगीत सोम ने मुज़फ्फरनगर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पुलिस के अनुसार संगीत सोम और उनके समर्थकों ने 17 मार्च 2009 को थाना सिविल लाइन इलाके के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी करके रास्ता जाम कर दिया था. तत्कालीन डटीएसआई हरमीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )