जानते थे शिवलिंग है, इसीलिए बनाया वजूखाना, महादेव पर कुल्ला करते रहे, लानत है तुम पर और तुम्हारी सोच पर: शलभ मणि त्रिपाठी

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) का कार्य सोमवार को पूरा गया। हिंदू पक्ष ने सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में स्थित वजूखाने में शिवलिंग (Shivling in Wazu Khana) मिलने का दावा किया। हिंदू पक्ष की मांग पर कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करा दिया है और वजूखाना में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है। ज्ञानवापी को लेकर एक तरफ जहां कानूनी लड़ाई चल रही है तो दूसरी तरफ अब हिंदू वादी संगठनों और बीजेपी नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में देवरिया से बीजेपी विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी (BJP MLA Dr. Shalabh Mani Tripathi) ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है।

बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने वजूखाना में शिवलिंग मिलने पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया कि जानते थे कि पवित्र शिवलिंग है, इसीलिए वहाँ वजूखाना बना डाला, महादेव पर कुल्ला करते रहे, उन पर हाथ पांव धुलते रहे, घृणा के भी लायक नहीं है तुम्हारी सोच, लानत है तुम पर !!

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सत्य को आप कितना भी छि‍पा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय, हर हर महादेव।

Also Read: ज्ञानवापी विवाद: अब वजूखाने से मिले ‘शिवलिंग’ के चारों ओर की दीवार तोड़ने की मांग, हिंदू पक्ष ने कहा- जाएंगे कोर्ट

बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सर्वे रिपोर्ट आज यानी 17 मई को कोर्ट में पेश नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक खबर मिल रही है कि कोर्ट रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए 2 से 3 दिन का समय मांगा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि उन्होंने वजूखाने में एक बड़ा शिवलिंग देखा है। इसके बाद उस स्थान को सील करने का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )