उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद की साहिबाबाद सीट से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा (BJP MLA Sunil Sharma) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लव जिहाद (Love Jihad) पर बनी फिल्म ‘द कनवर्जन’ (The Conversion) को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाने की मांग की है। बीजेपी विधायक ने सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की की भी मांग की है।
बीजेपी विधायक का कहना है कि जिस तरह एक धर्म के युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं, यह फिल्म उन सभी सच्चाइयों को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता और निर्देशकों ने बड़ी ही हिम्मत दिखाई और इस फिल्म को जनता के बीच पहुंचाने का एक प्रयास किया। इस काम के लिए फिल्म की समस्त टीम प्रशंसा की पात्र है।
#लव_जिहाद पर बनी पिक्चर #TheConversion को यूपी में टैक्स फ़्री किया जाए। कलावे के आड़ में टोपी वाला चहरा छुपाना चाहता है। वो सलीम, मोहन बनकर राधा को चुराना चाहता है। रोज़ जिस रंग को ओढ़कर सूरज की किरणें आती हैं, कट्टरपंथ की तलवार से उस भगवे को झुकाना चाहते हैं कुछ लोग। pic.twitter.com/MxDXusRbL9
— Sunil Kumar Sharma (@sunilsharma_bjp) May 16, 2022
विधायक सुनील शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘लव जिहाद पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्जन’ को यूपी में टैक्स फ़्री किया जाए। कलावे की आड़ में टोपी वाला चेहरा छुपाना चाहता है। वो सलीम, मोहन बनकर राधा को चुराना चाहता है। रोज जिस रंग को ओढ़कर सूरज की किरणें आती हैं, कट्टरपंथ की तलवार से उस भगवे को झुकाना चाहते हैं कुछ लोग।
विधायक का कहना है कि सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म के प्रदेश के सिनेमाघरों में शो ना के बराबर चल रहे हैं। जनपद में 10 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स होने के बावजूद किसी में भी यह फिल्म नहीं लगी है। उनका आरोप है कि बॉलीवुड माफिया द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म को देखकर हिन्दू समाज में एक जागृति आएगी, हिन्दू बहन-बेटियां इस सच्चाई से से अवगत होंगी और इनका पर्दाफाश हो जाएगा। इसी से इन माफियाओं के द्वारा फिल्म के शो प्रसारित नहीं किए जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )