बीजेपी विधायक बोले- SC/ST एक्ट की वजह से हारी बीजेपी, सवर्णों का अपमान करके जीत का सफर तय नहीं कर सकती

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस को तीन राज्यों में बढ़त मिलती दिख रही वहीं बीजेपी के हाथ से तीन राज्यों की सत्ता जाती दिख रही है. हार के बाद इसी बीच बीजेपी को अपनी पार्टी से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

 

‘एस/एसटी एक्ट में संशोधन की वजह से हारी बीजेपी’
विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सत्ता विरोधी लहर को पार्टी के खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण माना जा रहा है. इस दौरान बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर तो है ही, पार्टी के भीतर भी उसके खिलाफ आवाजें उठती दिखाई दे रही हैं. यूपी के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा एससी/एसटी पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को यह हार एस/एसटी कानून की वजह से मिली है. पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि बीजेपी सवर्णों का अपमान करके जीत का सफर तय नहीं कर सकती. उन्होंने आगे कहा कि एस/एसटी एक्ट में संशोधन सरकार का आत्मघाती निर्णय था.

 

‘नहीं बदला एस/एसटी कानून तो लोकसभा में भी हारेंगे’
बीजेपी विधायक ने बताया कि चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं. जनता ने बीजेपी को आंशिक सबक दिया है. उन्होंने एससी/एसटी एक्ट की वजह से बीजेपी को आगे भी नुकसान होने की आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि पार्टी ने एस/एसटी कानून पर अगर अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर उसमें सुधार नहीं किया तो आगामी लोकसभा चुनाव में भी उसको नुकसान उठाना पड़ सकता है. सिंह ने कहा कि सवर्ण वर्ग बीजेपी का परंपरागत मतदाता है. जब कोई अपनों को छोड़कर परायों पर विश्वास करता है तो उसे कुछ नहीं मिलता. ऐसे में अपना भी चला जाता है और पराया भी.

 

Also Read: बरेली: नशा देकर कराया खतना, बंधक बनाकर नमाज पढ़ाई, मांस खिलाकर बोले- ‘अबसे तुम मुसलमान हो’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )