उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी (BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi) ने रामपुर (Rampur) की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया है। इसके साथ ही उन्होंने रामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज खोले जाने का अनुरोध किया है।
बीजेपी सांसद घनश्याम लोधी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में बताया कि मेरे रामपुर में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही दिल्ली से उत्तराखंड व लखनऊ को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय रामपुर में पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के कारण गंभीर मरीजों का इलाज नहीं हो पाता।
ऐसे में लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लिखा कि रामपुर में जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में दो अस्पताल हैं, जिसमें पुरष अस्पताल में 262 बेड व महिला अस्पताल में 76 बेड की व्यवस्था है। जिला चिकित्सालय रामपुर में मेडिकल कालेज के लिए पर्याप्त भवन है।
यही नहीं रामपुर तहसील के राजस्व ग्राम अलीनगर बेनजीर व जगतपुर की गाटा संख्या- 481 व गाटा संख्या-122क कुल रकबा 2.025 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कालेज के नाम में दर्ज भी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )