‘मैंने हिंदी सिखा दी…’, राज ठाकरे के ‘डुबो-डुबोकर मारेंगे’ बयान पर BJP सांसद निशिकांत दुबे ने ली चुटकी

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर सियासी घमासान लगातार तेज़ होता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के बीच जुबानी जंग ने नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में राज ठाकरे द्वारा दिए गए ‘समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे’ बयान पर निशिकांत दुबे ने तीखा पलटवार करते हुए चुटकी ली। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?’

पटक-पटक कर मारेंगे से शुरू हुआ विवाद

विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मराठी न बोलने पर दुकानदार से मारपीट के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो उर्दू, तमिल या तेलुगु बोलने वालों को मार कर दिखाओ। अगर बहुत बड़े बॉस हो तो आओ बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु, वहां तुम्हें पटक-पटक कर मारेंगे। उनके इस बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने इसका जवाब एक जनसभा के दौरान दिया।

राज ठाकरे की चुनौती- समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे

मीरा-भायंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को मुंबई आने की चुनौती देते हुए कहा कि एक बीजेपी सांसद कहता है कि हम मराठी लोगों को पटक-पटक के मारेंगे। आओ मुंबई, समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे। लेकिन इस दौरान ठाकरे खुद हिंदी में भाषण दे रहे थे, जिसे लेकर निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी।

Also Read: Hindi vs Marathi: उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे को बताया ‘लकड़बग्घा’, भाजपा सांसद बोले- पटक कर मरेंगे

ठाकरे ने अपने भाषण में हालिया घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘अगर कोई मराठी भाषा नहीं समझ सकता चाहे वो आपके कान में बोली जाए तो उसे एक थप्पड़ पड़ेगा।’ यह बयान उस घटना के संदर्भ में था, जब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई की थी। ठाकरे ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना कारण हंगामा करने वालों को जवाब मिलेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.