लोकसभा: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद को कहा ‘आतंकवादी’, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया खेद

लोकसभा (Lok Sabha) में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) के विवादित बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस, टीएमसी और आप पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना शाधा है। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विवाद पढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान का हिस्सा हटा दिया गया है।

बसपा सांसद की टिप्पणी पर भड़के रमेश बिधूड़ी

दरअसल, रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान- 3 की सफलता पर बोल रहे थे। इसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की, जिसपर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। इसके बाद उन्होंने लोकसभा में दानिश अली को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ओए…ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है… इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।

Also Read: महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा से मिली मंजूरी, पक्ष में 214 वोट, विरोध में शून्य

वहीं, बिधूड़ी द्वारा दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। दानिश अली ने कहा कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि दानिश अली यूपी के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा सांसद है। वहीं, पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने कहा कि बिधूड़ के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

इस बीच सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने अगर कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं। राजनाथ सिंह के इस कदम की सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सराहना की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )