उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी अपनी सरकार को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि 80 प्रतिशत लोन बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दिया गया है। केवल 9 प्रतिशत लोन ही गरीबों, किसानों और नौजवानों को दिया गया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि देश भर में डेढ़ करोड़ नौकरियों के पद खाली पड़े हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।
सिर्फ 9 प्रतिशत लोन गरीब, किसान और मजदूर को
दरअसल, बीजेपी सासंद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर बरेली के बहेड़ी पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधति करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन उन उधोगपतियों को दिए गए हैं, जिनकी 1000 करोड़ से ज्यादा की कंपनियां हैं। बाकी 20 प्रतिशत में 11 प्रतिशत लघु उधोग वालो को दिया गया है। जबकि 9 प्रतिशत लोन किसान, मजदूर और नौजवान को दिया गया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी का पेट पालना मुश्किल हो गया है, किसान हमेशा टेंशन में रहते है। जो देश की हालत है उसमें आने वाली पीढ़ी का क्या होगा? इस दौरान बढ़ती बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने कहा कि देश भर में एक करोड़ 50 लाख नौकरियां हैं। और सभी पद खाली पड़े हैं।
मैं दूसरे नेताओं की तरह नहीं करता चमचागिरी
वरुण गांधी ने कहा कि सरकार ने लोगों को मुफ्त नमक-तेल और आटा-चावल दिया है, यह ठीक है लेकिन इसके चक्कर में हक की आवाज उठाना मत भूल जाना। उन्होंने कहा कि वह क्रांतिकारी नेता हैं और दूसरे नेताओं की तरह चमचागीरी नहीं करते।
अपने दौरे के दौरान वरुण गांधी ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाया। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी चुनाव से पहले ही सपनी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )