BJP सांसद वरुण गांधी ने DGP को पत्र लिख बरेली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने बरेली पुलिस (Bareilly Police) पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने डीजीपी विजय कुमार को पत्र (letter to DGP) भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बहेड़ी कोतवाली पुलिस का रवैया अच्छा नहीं

दरअसल, बरेली में जुआ और सट्‌टा के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंगलवार को फिर से एक वीडियो सामने आया है। इसी को लेकर वरुण गांधी में पत्र में कहा कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया है कि बहेड़ी कोतवाली की मिलीभगत से बहेड़ी में नशे व जुआ का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। इसमें फंसकर युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

Also Read: ‘बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना’, सदन में बोले BJP MP तो मुस्कुराने लेगीं सोनिया गांधी, वायरल हो रहा वीडियो

सांसद ने आगे लिखा है कि क्षेत्र के आम जनमानस के साथ बहेड़ी कोतवाली पुलिस का रवैया अच्छा नहीं है। कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम पर है। इलाके में चल रहे अवैध धंधे आए दिन मीडिया में सुर्खियां बन रहे हैं। क्षेत्र में गौकशी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों में विभागीय कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। क्षेत्रवासियों ने बहेड़ी कोतवाली पुलिस की गोपनीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

उन्होंने बरेली एसएसपी को भी पत्र की एक प्रति भेजी है। बता दें कि किला थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें 20 से ज्यादा लोग गोला बनाकर बैठे हैं जो की ताश के पत्ते पर पैसे लग रहे हैं। एक-एक पत्ते पर हजारों रुपये का दांव लगाया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )