भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. गुरुवार को राहुल ने मोदी सरकार पर नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद आज भाजपा उन पर आक्रामक है. नकवी के ‘गुरु घंटाल..’ कहने के बाद अब संबित ने राहुल को चीन का प्रेमी बताया है. उन्होंने कहा है कि राहुल भारत के बजाए चीन से ज्यादा प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल को चीन पर भरोसा है, उन्हें दोकलम विवाद में चीन के तर्क पर अधिक विश्वास है. संबित ने कहा कि राहुल चीन के प्यार में ही ट्वीट करते रहते हैं.
Rahul Gandhi has left for China via Nepal. Rahul ji has an obsession for China. Why is it that Mr. Gandhi always wants to get a Chinese view on everything but does not want to have an Indian perspective? Which politicians will he meet there? : Sambit Patra,BJP pic.twitter.com/8c2Un2QssC
— ANI (@ANI) August 31, 2018
अभी इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर चुटकी ली थी. आरोप-प्रत्यारोप का ये क्रम तब शुरू हुआ जब गुरुवार को राहुल ने मोदी सरकार को नोटबंदी और राफेल सौदे पर घेरा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था ही बिगाड़ दी है. नोटबंदी मोदी सरकार की साजिश है और इससे गरीबों का पैसा अमीरों को दिया गया है.
Also Read: अनिल अंबानी का राहुल को लीगल नोटिस, लिखा- राफेल डील पर जुबान संभालकर बोलें, वरना झेलें मुकदमा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )